समस्तीपुर के इस प्रखंड में 'FAIL' हुआ नल जल योजना, लोग हो रहे परेशान - Water waste in Samastipu
समस्तीपुर: शिवाजी नगर प्रखंड में सात निश्चय योजना से 'हर घर नल का जल' योजना का हाल बेहाल है. अधिकांश वार्डों में योजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है. जिन वार्डों में काम पूरा करा लिया गया है. वहां भी ठीक से जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है. कई गांव के लोग पीने के लिए शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं, तो कहीं नल जल के पानी से खेत पटवान हो रहा तो कहीं मवेशी को नहलाया जा रहा है. नल जल योजना के अधूरे कार्य के कारण कई गांव के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण लोगों में नाराजगी दिख रही है.