अपराध को लेकर रेल पुलिस सख्त, रेल एसपी ने बेतिया में वकीलों के साथ की बैठक
बेतिया: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने ट्रेन में हो रहे अपराध पर रोक लगाने की मुहिम छेड़ी है. इसके तहत मुजफ्फरपुर रेल एसपी बेतिया पहुंचे और व्यवहार न्यायालय के सभी सरकारी वकीलों के साथ बैठक की. मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बेतिया रेल थाना के 16 मामलों में स्पीडी ट्रायल चल रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और अपराध रोकने को लेकर रेल पुलिस की तैयारी चल रही है.