बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

VIDEO: छठ में मुस्लिम युवाओं ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, घाट के रास्ते को किया साफ - हाजीपुर में छठ

By

Published : Nov 10, 2021, 5:31 PM IST

वैशालीः वैशाली के हाजीपुर प्रखंड में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली है. छठ महापर्व के दौरान जिन रास्तों से छठ व्रतियों को गुजरकर घाट जाना था. उन घाटों की ओर जाने वाली सड़कों की साफ-सफाई का जिम्मा स्थानीय मुस्लिम समाज के युवकों ने संभाल लिया. कई घंटे पहले तो युवकों ने रास्ते की गंदगी झाड़ू से हटाई. इसके बाद पानी का छिड़काव कर रास्ते को स्वच्छ और पवित्र बना दिया. समाजसेवी मोहम्मद बबलू ने बताया कि हमारे यहां धर्म के आधार पर कोई भी काम नहीं होता है. व्रत त्योहार किसी भी धर्म का हो. हम सभी लोग एक साथ मिलकर एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ जाते हैं. मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर गंगा किनारे घाट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details