मोतिहारी सदर से मुन्ना कुमार व्यवस्था बदलने की कर रहे बात, प्लुरल्स से हैं प्रत्याशी
मोतिहारी: ईटीवी भारत की विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के द प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार मुन्ना कुमार ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया. मुन्ना कुमार ने बताया कि वह चुनावी जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं और उन्हे युवाओं का काफी सहयोग मिल रहा है. मुन्ना कुमार पूर्व में आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे और जिले में आप की राजनीति करते थे. लेकिन आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रत्याशी नहीं खड़ा करने का निर्णय लिया है, जिस कारण मुन्ना कुमार ने प्लुरल्स के तरफ रुख किया और मोतिहारी के चुनावी मैदान में प्लुरल्स पार्टी के टिकट पर उतर गए. मुन्ना कुमार मालद्वीव, मॉरीसस और श्रीलंका में यूथ आईकॉन के रुप में पुरुस्कृत हो चुके हैं. जबकि मालद्वीव में मुन्ना कुमार वर्ल्ड पीस सम्मेलन में भी भाग ले चुके हैं. युवा जोश से भरे मुन्ना कुमार अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.