दरभंगा के ऐतिहासिक तालाबों को बचाने में जुटा निगम प्रशासन, हो रहा सौंदर्यीकरण - darbhanga ponds
दरभंगा के ऐतिहासिक तालाबों के अस्तित्व पर मडरा रहे खतरे को देखते हुए निगम प्रशासन ने बड़ी पहल की है. अब तमाम तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. फिलहाल एक तालाब हरिबोल का कायाकल्प किया गया है जबकि हराही, दिग्घी, गंगासागर और लक्ष्मीसागर भी इस सूची में शामिल हैं.