मुंगेर: कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन सजग, डीएम ने बस स्टैंड का किया निरिक्षण - munger dm
मुंगेर: कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं. इसको लेकर जिले के डीएम राजेश मीणा ने मुंगेर बस स्टैंड का जांच किया. मौके पर उन्होंने खुद के सामने बसों में हो रहे सैनिटाइजेशन कार्य का निरिक्षण किया. डीएम के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर, एमवीआई ऑफिसर और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार मौजूद रहे. बता दें कि बसों में सैनिटाइजेशन का कार्य नगर निगम और जिला प्रशासन के पहल पर मुफ्त में किया जा रहा है.