मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से बुजुर्गों को मिला फायदा, लॉकडाउन में मिली एकमुश्त पेंशन - cm nitish kumar
राज्य में साल 2017 में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत हुई थी. वर्तमान में करीब 20 लाख लाभार्थी हैं जिनके खाते में लॉकडाउन के दौरान भी 230 करोड़ रुपए दिए गए. हर श्रेणी के वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन उपलब्ध कराने वाला बिहार देश का इकलौता राज्य है. बिहार में 18 लाख से ज्यादा बुजुर्ग वृद्ध पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. साठ साल से ज्यादा उम्र के किसी भी श्रेणी के लोग बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्गों को हर महीने पेंशन के तहत 400 और 500 रुपये दिए जाते हैं.
Last Updated : Jun 24, 2020, 7:17 PM IST