बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

देखिए..मुखिया पति की अदालत जहां न्याय के नाम पर बरसते हैं डंडे - अररिया में मुखिया पति की दबंग

By

Published : Jul 4, 2021, 9:20 PM IST

तमाम कानूनी जामे को ताक पर रख दीजिए. भूल जाइए कि आप लोकतंत्र में जी रहे हैं. यह भी भूल जाइए कि हमारे ऊपर न्यायिक व्यवस्था है, हम कानून से बंधे हैं. यह सब भूलकर देखिए बिहार के अररिया के जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत का यह वीडियो, जहां पंचायत बैठी है. चंद पंच बैठे हैं, जिसके सर्वेसर्वा हैं मुखिया पति मोअज्जम. सुनवाई एक प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के मामले की होनी थी. बिना पंचों की राय के ही मुखिया पति ने तुगलकी फरमान सुना दिया और हाथ में उठा लिया डंडा. फिर क्या था सजा के रूप में मुखिया पति ने प्रेमी और प्रेमिका की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details