बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में उठाया ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुद्दा, की मुआवजे की मांग

By

Published : Feb 9, 2022, 9:44 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बुधवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने बिहार में किसानों को ओलावृष्टि से हुई भारी फसल नुकसान का मामला उठाते हुए उचित मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा कि भारी ओलावृष्टि के कारण बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र समेत दूसरे जिलों के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसमें खास कर आलू, सरसों, हरी सब्जियों और दलहन फसल लगाने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के कारण गरीब किसान कर्ज के भारी बोझ तले दब गए हैं. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से सदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि जांच एजेंसी सभी प्रखंडों में भेजकर उचित मुआवजा की राशि किसान भाईयों के लिए घोषणा होनी चाहिए. ताकि जिन किसानों का फसल मेरे संसदीय क्षेत्र में बर्बाद हुई है. उन्हें सरकार मुआवजा दे, जिससे अन्नदाता किसानों के जीवन मे खुशहाली आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details