बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

रीगा से भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद से खास बातचीत, बोले- चीनी मिल को चालू करवाऊंगा - मोतीलाल प्रसाद से खास बातचीत

By

Published : Oct 30, 2020, 2:56 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए विभिन्न दलों के नेता प्रचार प्रसार में जोर-शोर से जुटे हैं. ईटीवी भारत की टीम जवाब दीजिए नेताजी कार्यक्रम के तहत रीगा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद से खास बातचीत की. इस विधानसभा सीट का गठन बैरगनिया, सुप्पी और रीगा प्रखंड के पंचायतों को मिलाकर वर्ष 2010 में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र की पहचान जिले की एकमात्र उद्योग रीगा चीनी मिल और डिस्टलरी को लेकर है. इस विधानसभा क्षेत्र का सभी पंचायत बाढ़ प्रभावित है. इसलिए प्रत्येक वर्ष कृषि पर आधारित किसानों को बाढ़ की तबाही झेलनी पड़ती है. इस विधानसभा क्षेत्र का बैरगनिया प्रखंड अंतर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा से लगा है. वर्ष 2010 के चुनाव में भाजपा की टिकट पर मोतीलाल प्रसाद चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 2015 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना ने जीत दर्ज किया था. इस बार के चुनाव में फिर से मोतीलाल प्रसाद भाजपा के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस की टिकट पर अमित कुमार टुन्ना चुनावी मैदान में हैं. मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि अगर वे इस बार के चुनाव में जीतकर विधानसभा जाते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र में विकास करना. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करना. साथ ही महीनों से बंद पड़े रीगा चीनी मिल को चालू कराने की दिशा में पहल करना, गन्ना किसानों और श्रमिकों के बकाए राशि का भुगतान करवाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details