LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद - Mosque engulfed in Ganga river
कटिहारः उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर अभी कम होना शुरू ही हुआ है कि अब गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना के साथ-साथ कटिहार में गंगा नदी में आई बाढ़ (Flood In Katihar) के कारण हर तरफ हाहाकार मच गया है. सैलाब का मंजर इतनी भयावह है कि देखते ही देखते मस्जिद की इमारत पूरी तरह से लापता (Mosque engulfed) हो गई.