रोहतास: तिलौथू प्रखंड में पहली बार हुई मूंग की खेती पर बारिश ने फेरा पानी, किसानों को भारी नुकसान
रोहतास: जिले के तिलौथू प्रखंड में पहली बार मूंग के दाल की खेती की जा रही है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से खेतों में लगी मूंग की फसल बर्बाद होने लगी है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. महिला किसान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही कमर टूट गई थी. अब बारिश ने भी तबाही मचा रखी है. लॉकडाउन में घर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार के नाम पर खेतों में काम करने का मौका मिला था. लेकिन बारिश ने मजदूरों को भी काम से अछूता कर दिया.