मुजफ्फरपुर: बलि पूजा रोकने गई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, 5 जवान घायल - पुलिस पर हमला
बिहार के मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में बलि पूजा रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पथराव से पांच जवान घायल हो गए. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. देवरिया थाना क्षेत्र के रामलीला गाछी मैदान में प्रत्येक साल काली पूजा के अवसर पर सामूहिक बलि पूजा का आयोजन किया जाता है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के जुलूस और सामूहिक पूजा पर रोक लगाया गया है. रोक के बाद भी रामलीला गाछी मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग बलि पूजा के लिए जुटे थे.