मुजफ्फरपुर: दबंगों के खिलाफ मुकदमा कराना पड़ा महंगा, घर में की तोड़फोड़ - दो पक्ष आपस में भीड़ गए
मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगम्बपुर बजरंग कॉलोनी में रविवार के दोपहर में गाड़ी साइड करने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. वहीं, एक पक्ष ने कार का शीशा तोड़ दिया. मारपीट में जख्मी एक पक्ष के विनोद सिंह और उनके भाई को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इस मामले में बजरंग कॉलोनी के चार लोगों को आरोपित किया गया है.