किशनगंजः दूध खरीदने गई नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार - किशनगंज की खबर
किशनगंजः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. जिसके बाद पीड़िता के बयान पर थाने में पॉस्को एक्ट के तहत कांड दर्ज कराया गया. जिसमें घर के पास ही रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग मुहल्ले के ही एक दुकान में दूध खरीने गई थी. जहां दुकानदार ने उसे दुकान से सटे घर लेकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता किसी तरह अपनी आबरू बचाकर वहां से भागी और घरवालों को घटना की जानकारी दी.