बेतियाः बाजार में दूध की खपत कम होने से दूध व्यवसायी परेशान, अनलॉक में भी बिक्री में इजाफा नहीं - बेतिया की खबर
लॉकडाउन के बाद अनलॉक में भी दूध की खपत वाले क्षेत्र होटल और ज्यादातर चाय दुकानें बंद ही रहीं. शादी विवाह भी नहीं होने से दूध के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. दूध बेचकर पेट पालने वाले लोग काफी बेहाल हैं. पिछले कुछ महिनों में कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में लगे लॉकडाउन के बाद से ही दूध व्यवसाय पर व्यापक असर पड़ा है. दूध व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है. हालांकि अब पूरे देश में अनलॉक हो चुका है. लेकिन दूध की मांग अभी भी बहुत कम है.