वापस लौटे बिहारी मजदूर बोले- 'भूखे मर जाना मंजूर... लेकिन अब परदेस नहीं जाना हुजूर' - परदेस नहीं जाना हुजूर
दूसरे राज्यों में काम कर रहे बिहारी मजदूर स्पेशल ट्रेनों से रोज वापस लौट रहे हैं. लॉकडाउन में हुई दिक्कतों को देखते हुए अब वे वापस दूसरे राज्य नहीं जाना चाहते हैं. मजदूरों का कहना है कि अपने घर में ही चार पैसे ही कमाएंगे और खुशी से खाएंगे.