मनरेगा में प्रथम आए औरंगाबाद जिले में नहीं मिल रहा प्रवासी मजदूरों को रोजगार - MNREGA scheme in aurangabad
औरंगाबादः एक तरफ औरंगाबाद जिले को बिहार में मनरेगा में अच्छा काम करने के लिए पहला स्थान मिला है. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी मामले हैं, जहां बाहर से लौटे मजदूरों को मनरेगा योजना में काम तक नहीं मिल रहा है. वह खाली हाथ बैठे हैं. यहां तक कि उन्हें राशन भी नहीं मिला है. जिले ने मनरेगा में काम देने का नया रिकॉर्ड कायम किया और बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया. लेकिन जिले में कुछ पंचायत ऐसे भी हैं, जहां बाहर से लौटे मजदूरों को मनरेगा के तहत अब तक कोई काम नहीं मिला है.