बेतियाः चंपारण के जर्रे जर्रे में बसीं हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यादें - bettiah news
पूरा देश राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है. महात्मा गांधी की चर्चा हो और चंपारण की बात ना हो यह भला कैसे हो सकता है. यह वह चंपारण है जो महात्मा गांधी की कर्मभूमि है. इसी चंपारण से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी. यह वही चंपारण है जहां से निलहों के खिलाफ महात्मा गांधी ने आवाज उठाई थी. चंपारण के जर्रे जर्रे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यादें बसीं है.