महनार में किसी 1 की होगी जीत बाकी 12 की हार, रामा सिंह का कितना है जनाधार? - politics of bihar
बिहार की महनार विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. दरअसल, आरजेडी ने इस सीट पर बाहुबली नेता रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को बैकडोर से एंट्री दे दी है. मानें पार्टी ने उनकी पत्नी वीना सिंह को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में सभी की निगाहें इस सीट पर हैं. वैशाली जिले का महनार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा अंतर्गत आता है. वर्तमान में इस सीट पर जेडीयू का कब्जा है. 2015 चुनाव में जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा ने बीजेपी उम्मीदवार अच्युतानंद को मात दी. इस चुनाव दोनों एक साथ हैं. जेडीयू ने सीटिंग विधायक पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं, एनडीए में शामिल होने के चलते ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीट पर मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच होने वाला है.