कोरोना वायरस से बचाव को लेकर धार्मिक संगठनों के साथ की गई बैठक - धार्मिक संगठनों के साथ बैठक
नालंदा में कोरोना वायरस से बचने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को बैठक की गई. बैठक में शहर के सभी धार्मिक संगठनों के लोग, प्रेस हॉकर, डाक कर्मी शामिल हुए. इस मौके पर धार्मिक संगठनों के लोगों से अपील की गई कि मंदिर मस्जिदों में लोग एक-दूसरे से दूरी बना कर रहे. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने कहा कि हमें भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इस समय जागरूक रहने की आवश्यकता है. इससे बचाव और सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क और सजग रहना चाहिए.