'समान काम समान वेतन' के लिए गोप गुट की बैठक, 17 फरवरी करेंगे प्रदर्शन - राकेश कुंदन
बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को छला जा रहा है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में नियोजित शिक्षक ड्यूटी पर नहीं जाएंगे. जब तक सरकार समान काम के बदले समान वेतनमान नहीं मुहैया कराती. तब तक शिक्षकों से शिक्षण-प्रशिक्षण के अलावे कोई भी अन्य कार्य नहीं कराया जा सकता है.