चिराग पासवान के मोतिहारी आगमन को लेकर लोजपा की बैठक, 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा के तहत दौरा - Jamui MP Chirag Paswan
मोतिहारी: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के 21 मार्च को मोतिहारी में आगमन को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चिराग के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की. बता दें कि पटना में आगामी 14 अप्रैल को 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' सम्मेलन का आयोजन लोजपा कर रही है, जिसे सफल बनाने के लिए 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' पर निकले चिराग पासवान बिहार का दौरा कर रहे है. साथ ही लोगों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील भी कर रहे है.