नालंदा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक, रामनवमी शोभा यात्रा पर किया गया विचार-विमर्श - बिहारशरीफ
बिहारशरीफ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान धर्म रक्षा निधि का कार्यक्रम भी चलाया गया. साथ ही आगामी 3 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. वहीं, 30 साल पहले शिला पूजन कार्यक्रम देशभर के 2 लाख 75 हजार गांव में चलाया गया था. इस बार 3 लाख गांव में चलाने का निर्णय लिया गया. जिसको लेकर भी तैयारी की जा रही है.