औरंगाबाद: जल-जीवन-हरियाली लेकर हुई बैठक - डीएम ने किया बैठक
औरंगाबाद: जिले के नगर भवन में प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में ऊर्जा की बचत को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने चर्चा किया. प्रभारी डीएम सह डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हरियाली आवश्यकता है और यह तभी संभव होगा जब हम जल की उपयोगिता को जीवन के साथ साथ जोड़कर देखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत को लेकर कई निर्देश दिया गया है.