COVID-19: जनता की सेवा में 24x7 जुटे हैं पटना के ये Corona Warriors - latest news
पटना: देश को कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने लॉक डाउन का ऐलान किया है. सभी सेवाओं को अचानक से बंद कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के सामने काफी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इन्हीं समस्याओं से एक दवा और मेडिकल की समस्याएं हैं. इसके लिए लोगों की मदद के लिए पटना में यूपी, राजस्थान और कर्नाटक के युवाओं ने कमान संभाली हुई है. कोरोना योद्धा के रूप में उभरे ये युवा जरूरतमंदों के घर-घर जाकर उन्हें आवश्यक सेवा देने में लगे हुए हैं.