बांकाः शांतिपूर्ण तरीके से दूसरे दिन की मैट्रिक की परीक्षा संपन्न - कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न
बांका जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर 29 केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे दिन की मैट्रिक परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, नकल रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है.