पूर्णिया: कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई साइंस संकाय की परीक्षा, अधूरी तैयारी के साथ एग्जाम देने पहुंचे छात्र - Conduct of matriculation examination
पूर्णिया: जिले के सभी 41 केंद्रों पर बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल के बीच मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की गई. सभी एग्जाम सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच साइंस संकाय की परीक्षा संपन्न हुई. इस परीक्षा में जिले भर से कुल 34 हजार 968 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान गर्ल्स और बॉयज सेंटरों पर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे. वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त है.