पटना सिटी में 14 परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार छात्र दे रहे हैं मैट्रिक का एक्जाम - 14 examination centers made in Patna City
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जरिए आयोजित मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में पटनासिटी में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लड़कों के लिए आठ और लड़कियों के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटनासिटी में 11 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है.
TAGGED:
matric exam in patna city