VIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर - etv news
पश्चिमी चंपारण(बगहा) : मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) के लिए तिलकुट तैयार करने के दौरान उठी चिंगारी से बगहा में 25 घर खाक हो गए. मामला परसौना पंचायत के मुराडीह टांड टोला गांव का है. बताया जा रहा है कि शंकर बैठा अपने घर में तिलकुट तैयार कर रहे थे, इसी क्रम में उठी चिंगारी से आसपास के 25 घर भीषण आग की चपेट में आ गए. देखें रिपोर्ट-