पंचतत्व में विलीन हुए शहीद रतन ठाकुर, लाखों की भीड़ ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई - Ratan thakur martyrs
लाखों लोग पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवान लाल रतन ठाकुर के अंतिम दर्शन के लिए यहां पहुंचे हैं. सिर्फ यह भीड़ ही नहीं बल्कि भागलपुर के इस लाल को देखकर पूरा आसमान भी रोने को विवश है. सड़क किनारे....छतों पर बैठ कर... शव यात्रा में पीछे-पीछे चलकर... यह लोग बिहार के इस सपूत को हमेशा के लिए अपने दिल में बिठा लेना चाहते हैं.