लखीसराय: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप - तेतरहट गांव में विवाहिता की हत्या
लखीसराय: जिले की तेतरहट गांव के मुसहरी टोला से एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवती के परिजनों ने उसे फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी है. वहीं, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है. साथ ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझाने में जुटी है.