पिता बनकर रईसों की तरह कराई महादलित लड़की की शादी, नम आंखों से की विदाई - मोतिहारी
मोतिहारीः चुनाव के शोर गुल और प्रत्याशियों की हार जीत की चल रही चर्चाओं के बीच कुछ लोग अलग ही कार्य में लगे हैं. शहर के मठिया जिरात के रहने वाले मणीभूषण श्रीवास्तव ने महादलित परिवार की लड़की की शादी रईस घराने की तरह धूम-धाम से कराई. इस दौरान पूरा माहौल भावुक हो उठा.