बिहार में पकड़उआ विवाह: आर्मी ज्वाइन करने से पहले युवक को किडनैप कर करा दी शादी - लखीसराय लेटेस्ट न्यूज
वैसे तो बिहार में पकड़उआ विवाह आम बात है. लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे इस पर लगाम लगा है. इस बीच नए साल के पहले हफ्ते में बिहार के लखीसराय में हुए एक जबरन शादी से फिर 'पकड़उआ विवाह' सुर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि यहां के बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव के समीप कार सवार अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर लिया और फिर उसका विवाह करा दिया. देखें पूरी रिपोर्ट
Last Updated : Jan 7, 2021, 7:41 PM IST