समस्तीपुर: होली को लेकर बाजारों की बढ़ी रौनक, मोदी और योगी पिचकारी की है मांग - Holi in Samastipur
समस्तीपुर: होली को लेकर पूरे प्रदेश के बाजारों ने रौनक देखा जा रहा है. जिले में भी होली को लेकर बाजार की रंगत भी बढ़ गई है. रंग और पिचकारियों का बाजार सज चुका है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बच्चों की कई डिजाइन की पिचकारियां दुकानों में मौजूद हैं. सबसे अधिक मोदी और योगी पिचकारियों की मांग है.