बिहार में चमकी का खौफ: वैशाली का ये गांव हो गया सूना, घरों में ताला जड़ लोग कर रहे पलायन - बिहार सरकार
ये रिपोर्ट है वैशाली के उस गांव की जहां घोर जागरूकता का अभाव है. लोग चमकी को छूआछूत की बीमारी मान रहे हैं. इसके चलते पलायन की स्थिति बनी हुई है. यहां चमकी बुखार से अब तक कुल 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस बीमारी के अलावा यहां कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.