पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई विमान रद्द, यात्री हुए परेशान - कोहरे के कारण विमान रद्द
राजधानी में इन दिनों ठंड के साथ घने कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है. इसका असर विमान परिचालन पर पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट आने और जाने वाले विमानों का परिचालन विलंब से किया जा रहा है. इसी क्रम में विजिबिलिटी कम होने के कारण कई विमानों को रद्द कर दिया गया. वहीं, मंगलवार की रात कोहरे की वजह से पटना से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की विमान को रद्द कर दिया गया. बुधवार की सुबह इंडिगो की मुंबई और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई. इससे यात्रियों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.