मोक्ष नगरी में 45 सालों से है एक अनूठा स्कूल, जहां दी जाती है कर्मकांड की शिक्षा - कर्मकांड की शिक्षा
मोक्षदायिनी के तट पर एक ऐसी पाठशाला भी है जहां बच्चों को कर्मकांड का शिक्षा दी जाती है. इस पाठशाला में कर्मकांड के साथ-साथ ज्योतिषचार्य और अन्य पूजा की विधियां सिखाई जाती हैं. यहां हर जाति-पंथ के लोगों को निःशुल्क ज्ञान दिया जाता है. गौरतलब है कि इस पाठशाला को कर्मकांड में इतनी ख्याति हासिल है कि यहां विदेश से भी लोग शिक्षा लेने आते हैं. पेश है रिपोर्ट:
Last Updated : Sep 13, 2019, 3:31 PM IST