कोरोना वायरस के कारण पुतला दहन कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति - पुतला दहन
गया: जिले के मानपुर प्रखंड में लगातार गिरती विधि-व्यवस्था के विरोध में संघर्ष मोर्चा की ओर से जिला प्रशासन का पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण जिला प्रशासन ने पुतला दहन कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. इससे नाराज मानपुर संघर्ष मोर्चा के कार्यकताओं ने एक आवश्यक बैठक की. बता दें कि जिले में 1 हफ्ते में तीन लोगों की हत्या हुई और अपराधी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है.