बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ईटीवी चौपाल में बोले मनिहारी के लोग, विधायक ने नहीं किया विकास, करेंगे वोट बहिष्कार - कटिहार में ईटीवी चौपाल

By

Published : Oct 30, 2020, 4:45 AM IST

कटिहारः ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम ईटीवी चौपाल के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनके राय जान रहे हैं कि पिछले 5 साल में स्थानीय विधायक के द्वारा क्षेत्र का कितना विकास किया गया और इस बार के चुनाव में क्या है स्थानीय मुद्दा. ईटीवी भारत का कारवां पहुंचा मनिहारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा जो अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है. मनिहारी के दक्षिणी कांटाकोष पंचायत स्थित गोवागाछी मुस्लिम टोला अमीराबाद गांव में ईटीवी भारत लोगों से बात किया तो पता चला कि पिछले 20 वर्षों से इस गांव का मुख्य सड़क नहीं बन सका है. चारों ओर से नदियों के धार से घिरा हुआ है. इस गांव में करीब 7000 वोटर हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग तो करते हैं लेकिन उनके क्षेत्र में विकास नहीं हो सका है. इस गांव के लोग चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं. लिहाजा यहां के लोग स्थानीय कांग्रेसी विधायक मनोहर सिंह से नाराज हैं और इस बार के चुनाव में वोट बहिष्कार की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details