प्रकृति के प्रहरी : पर्यावरण प्रेम की अनूठी मिसाल पेश कर रहें जिले के 'ट्री-मैन' - green school
'सांसे हो रही हैं कम, इसलिए पेड़ लगाए हम' इस कथन को जीवन का मूल मंत्र मानकर समस्तीपुर के राजेश कुमार सुमन प्रकृति सेवा में लगे हैं. राजेश कुमार सुमन को आज पूरा देश ट्री-मैन के नाम से जानता है. राजेश आज के युवाओं के लिए मिसाल हैं. प्रकृति और समाज के प्रति उनकी सेवा, सम्मान और प्रेम काबिल-ए-तारीफ है. पेश है खास रिपोर्ट: