सिवानः व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पत्नी में दिखा कोरोना का लक्षण - चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र
सिवानः जिले में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी दूधनाथ राम के रूप में की गई है. मृतक 21 मार्च को दिल्ली से वापस लौटा था. जिसके बाद तेज खांसी की वजह से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. मृतक दो सप्ताह पहले पत्नी के साथ हार्ट सर्जरी के लिए दिल्ली गया था. जिसके बाद से उसे खांसी की शिकायत थी.