माले और सीपीआईएम स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को आज विधानसभा में घेरेगी - CPIM Corner government in assembly on issue of health
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Mansoon Session) का आज चौथा दिन है. माले और सीपीआईएम स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरने की आज रणनीति है. सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री गलतबयानी कर रहे हैं. सदन में उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन से किसी की मौत बिहार में नहीं हुई है. जबकि कई लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अटैची मंत्री हैं. माले विधायक अमरजीत कुशवाहा और गोपाल रविदास भी स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.। वैक्सीनेशन की धीमी गति पर भी सरकार पर निशाना साधा है.