किस काम की है सरकार की ये 15 योजनाएं? जब दाने-दाने को मोहताज है महादलित परिवार
बिहार में महादलित परिवारों के लिए चलाई जा रही है योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती है. यह यूं ही नहीं कहा जा रहा है. दरअसल रोहतास में एक महादलित परिवार की सात बच्चियों के पास न तो रहने के लिए मकान है न ही खाने के लिए अनाज. ईटीवी की टीम जब इस परिवार से बात करने पहुंची तो अपना दर्द बयां करते करते बच्चियों की दादी की आँखों से आंसू छलक पड़े. डेहरी प्रखंड स्थित चिलबिला गांव के भुईयां टोला में रह रही 7 बच्चियों के पास न तो रहने को मकान है और नहीं खाने को अनाज. सबसे बड़ी बात है कि इन बच्चियों के सर से मां-बाप का भी साया उठ चुका है. इनको पालने वाले दादा-दादी भी परेशान हैं कि इन बच्चियों का कैसे पालन पोषण होगा? कैसे ये पढेंगी? कैसे इनकी शादी होगी? चिलबिला गांव के ही नहर किनारे टूटी फूटी झोपड़ी में रह रहा महादलित परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है.
Last Updated : Feb 23, 2021, 2:35 PM IST