देश विदेशों में सुनाई दे रही पूर्णिया जिले की बांसुरी की तान
पूर्णिया जिले के कदगामा गांव 'जादुई बांसुरी' को लेकर सुर्खियों में है. मुस्लिम परिवार के द्वारा बनाई जाने वाली इन बांसुरियों की डिमांड बिहार ही नहीं बल्कि देश विदेशों में भी है. इस मुस्लिम बस्ती में कुल 4 परिवार हैं. जो 3 पुश्तों से बांसुरी बनाकर अपना रोजी रोटी चला रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.