सात समंदर पार मिला बिहार की बेटी श्रेया को नया घर, लक्जमबर्ग दंपति ने कहा- 'इंडिया इज ग्रेट' - विदेशी दंपति ने लिया गोद
यूरोप के लक्जमबर्ग से बच्चा गोद लेने की चाहत लिए भारत आए एक दंपति की मुराद सोमवार को पूरी हुई. उन्होंने तीन साल की श्रेया को गोद लिया है. अब श्रेया विदेश में रहेगी. जहां उसका अपना एक अलग नाम, एक अलग पहचान होगी.