किशनगंज व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा - कई मामलों का किया गया निपटारा
किशनगंजः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभानन्दन ने बताया कि 'गैर निष्पादित सम्पति' यानी कि बैंक के वो पैसे जो कर्ज पर दिया हो, लेकिन बैंकों को उससे कोई आय नहीं हो रही हो, वैसे लोगों से बैंक अपने पैसे न्यायालय के माध्यम से वसूलती है.