बेतिया:गंगा आरती के साथ भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य - पश्चिम चंपारण में छठ
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आस्था के महापर्व को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा.आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. व्रतियों ने हड़बोड़ा नदी घाट पर अर्ध्य दिया. इस दौरान पूजा कमिटियों द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया. हालांकि कोविड-19 का असर आंशिक रुप से छठ पर देखा गया.