वैशाली में खटिया पर सिस्टम! सामने अस्पताल... पीपल के पेड़ के नीचे कोरोना मरीजों का इलाज - वैशाली में कोरोना केस
बिहार में कोरोना ने जहां सब कुछ तबाह कर रखा है, वहीं वैशाली जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ता हाल है. कोरोना काल में भी अतिरिक्त प्राथमिक उपचार केंद्र में दिनभर ताला लगा रहता है. जिसके चलते लोग अब झोलाछाप डॉक्टर से पीपल के पेड़ के नीचे इलाज करवाने को मजबूर हैं. देखिए ये रिपोर्ट.