बांका में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, जनजीवन रहा सामान्य - Banka
बांका: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन करने का निर्णय लिया. लॉक डाउन का प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बांका जिले में लॉक डाउन का कोई असर नहीं देखने को मिला. सड़कों पर वाहन के साथ-साथ लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, इस मामले पर जिले के डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.